RSS Chief Bhagwat- मुस्लिमों से दूरी ठीक नहीं,Palghar में साधुओं की हत्या से दुखी | वनइंडिया हिंदी

2020-04-27 247

RSS chief Mohan Bhagwat cautioned the countrymen about Corona's growing transition and perceived thinking towards the Tabligi Jamaat. He said in the online intellectual class of the Sangh that in the 130 crore population of the country, all Bharat Mata has children and our brothers are brothers. This should be taken into consideration. There should be no fear or anger from both sides. . If someone does something counter-intuitive with fear or anger, it is not right to wrap the whole group in it and keep distance from it.

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत ने कोरोना के बढ़ते संक्रमण और तबलीगी जमात के प्रति कथित सोच को लेकर देशवासियों को सावधान किया। उन्होंने संघ के ऑनलाइन बौद्धिक वर्ग में कहा कि देश की 130 करोड़ आबादी में सभी भारत माता की संतानें हैं और हमारे भाई-बंधु हैं। इसे ध्यान में रखा जाना चाहिए। दोनों तरफ से कोई डर या गुस्सा नहीं होना चाहिए। । अगर कोई डर से या क्रोध से कुछ उलटा-सीधा कर देता है तो सारे समूह को उसमें लपेटकर उससे दूरी बनाना ठीक नहीं है।

#Coronavirus #Lockdown #MohanBhagwat

Free Traffic Exchange

Videos similaires